हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के टाइगर जिंदा और अभी शिकार पर है बयान पर सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा प्रदेश में एक नहीं दो टाइगर हैं। उन्होंने दूसरा टाइगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया है।

उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में शिव और ज्योति (ज्योतिरादित्य सिंधिया) एक नई सोच और नई प्रगति के साथ काम करेंगे। अब 2 टाइगर प्रदेश में विकास करेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग का विकास होगा। जिस दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के नेतृत्व में हम सब कांग्रेस में शामिल हुए थे तभी कांग्रेस धरातल पर आ गयी थी, अब कांग्रेस के पास बोलने के सिवाय कुछ बचा नहीं है। उन्होंने कहा कि एक बड़ी कार्य योजना जल के संबंध में बनाई जा रही है। 2019 को देश के प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन लागू किया था अब जल समस्या को मध्यप्रदेश में नहीं आने दिया जाएगा।

आपको बता दें मंगलवार को इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है और टाइगर शिकार पर निकला है। शिकार भू माफियाओं का, शिकार चिटफंड कंपनियों के दलालों का, शिकार नशे के कारोबारियों का, शिकार मां बेटियों और बहनों के जिंदगी को बदतर बनाने वालों का।