शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात कर उनसे कोरोना वैक्सीन के और डोज देने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने बताया केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वैक्सीन के जितने डोज की जरूरत होगी उतनी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का बढ़ता संक्रमण हमारी चिंता का विषय है। प्रदेश में लोगों की लापरवाही से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने हर रोज की तरह आज भी पौधारोपण किया। स्मार्ट सिटी पार्क में उन्होंने आज लगाया परिजात का एक पौधा लगाया। सीएम ने कहा कि संकल्प से ही सिद्धि मिलती है और यह संकल्प पर्यावरण बचाने का है। आपको बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर्यावरण बचाने के संकल्प लेकर बीते 20 फरवरी से लगातार प्रतिदिन पौधारोपण कर रहे हैं।