न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। इन दिनों अनूपपुर एसपी अखिल पटेल ने सूदखोरों के खिलाफ अभियान चला रखा है। एसपी हर दिन सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। एसपी अबतक 22 सूदखोरों पर कार्रवाई कर चुके हैं। एसपी की कार्रवाई की गूंज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कानों तक भी पहुंची है। एसपी की कार्रवाई से गदगद सीएम ने तारीफ की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समीक्षा बैठक के वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अनूपपुर एसपी के इस कार्रवाई की जमकर तारीफ की। सीएम ने कहा कि एसपी की यह कार्रवाई तारीफ के काबिल है। यह अन्य अधिकारियों के प्रेरणादायक साबित होगी।

इसे भी पढ़ेः मवेशी चरा रहे चरवाहे को आई बदबू, पास जाकर देखा तो उड़ गए होश

शिकायत शिविर का आयोजन कर सुन रहें समस्याएं
बता दें कि एसपी अखिल पटेल जनजागरूकता अभियान चला सूदखोरों के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही शिकायत शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। जिले के भालूमाड़ा थानां क्षेत्र के बंकिम बिहार हॉल और राम नगर थाना क्षेत्र के मधुवन क्लब हॉल में एसपी ने गुरुवार को शिकायत शिविर का आयोजन किया। लोगों को सूदखोरों के खिलाफ जागरुक कर पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ेः इटारसी रेलवे स्टेशन पर 16.65 लाख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार, हवाला की रकम होने की आशंका

आदिवासी सूदखोरों के चंगुल में फंस जाते हैं
आदिवासी बाहुल्य जिला अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी कोतमा, भालूमाड़ा, रामनगर में सक्रिय सूदखोर एसईसीएल कर्मचारियों को अपना शिकार बना उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई हड़प कर लेते थे। इसकी शिकायत के बाद नवागत एसपी अखिलेश पटेल ने सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर 22 सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ेः राजधानी में पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट