राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिन के दौरे से वापस लौट आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी थकान को भुलाते हुए देश की धरती पर कदम रखते हुए सेंट्रल विस्टा का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान मोदी काम की प्रगति को देखते हुए काम में लगे इंजीनियरोंं और मजदूरों से बात की।

इसे भी पढ़ेः  शिशु मंदिर पर सियासतः आरिफ मसूद का रामेश्वर शर्मा पर पलटवार, कहा- एक रात मदरसे में मेरे साथ गुजारे, तब पता चलेगी वहां की हकीकत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी के सेंट्रल विस्टा निरीक्षण की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए जमकर तारिफ की। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-इसी को कहते हैं गीता का कर्मयोग, कर्म शक्ति का प्रचंड प्रकटीकरण!
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान 65 घंटों में दुनिया के अलग-अलग नेताओं, विशेषज्ञों के साथ अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग बैठकें की व विमान में भी अधिकारियों के साथ 4 बैठकें की।

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने भारत पहुंचने के बाद भी एक क्षण विश्राम नहीं, फिर दो बैठकें और कल रात को हमने उन्हें सेंट्रल विस्टा का निरीक्षण करते हुए देखा, सच में यही हमारे लिए प्रेरणा है!

इसे भी पढ़ेः  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- ये किसानों का नहीं कांग्रेस का भारत बंद, पूछा- दिग्विजय सिंह किस एंगल से किसान लगते हैं ?

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री, मंत्री, राजनीतिक कार्यकर्ता, समाजसेवी व प्रशासनिक अधिकारी; हम सभी एक-एक क्षण का सदुपयोग करते हुए अपने व्यक्तिगत जीवन के समय को भी बड़े उद्देश्य के लिए लगाते हुए वास्तव में देश और समाज की बेहतर सेवा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेः  बड़ी खबर: बर्थडे पार्टी में बुलाकर महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, 2 गिरफ्तार