भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे में 51 यात्रियों की मौत के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच के बाद सरकार ने 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। जिन अफसरों पर गाज गिरी है उनमें मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के डिविजनल मैनेजर, एडिशनल जनरल मैनेजर, मैनेजर और सीधी के आरटीओ शामिल हैं।

अधिकारियों पर कार्रवाई से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात 10 बजे सीधी कलेक्ट्रेट में अफसरों की एक बैठक ली और अफसरों की जमकर क्लास लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि 32 सीटर बस में 60 यात्री सफर कर रहे थे और इस पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया? एमपीआरडीसी के अफसरों की जिम्मेदारी रोड मेंटेनेंस की थी, सड़क खराब थी तो बनाई क्यों नहीं गई ? इसके लिए अधिकारी दोषी हैं जिन्हें तत्काल निलंबित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे की विस्तृत जांच कराई जा रही है, जो दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा उसे सजा के लिए तैयार रहना होगा।