राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। हनुवंतिया में 6वां जल महोत्सव (Hanuwantia Water Festival) का आज से आगाज हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री 3 बजे हनुमंतिया पहुंचेंगे। इसके बाद महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। जल महोत्सव 20 नवंबर से 20 जनवरी तक चलेगा।
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि हनुवंतिया में पर्यटकों के रुकने के लिए 105 खूबसूरत टेंट सिटी और लग्जरी कॉटेज बनाए गए हैं। जल महोत्सव के दौरान लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप साइकिल आकर्षण का केंद्र रहेंगे. पर्यटक एडवेंचर से संबंधित सभी गतिविधियों जैसे पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, मोटर बोट राइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, साइकिलिंग, क्रूज बोटिंग, आइलैंड कैम्पिंग, स्टार गेजिंग, बर्ड वॉचिंग आदि का भी आनंद ले सकेंगे।़
नेशनल टूरिज्म अवार्ड से सम्मानित हो चुका हनुवंतिया टापू
इंदिरा सागर बांध (Indira Sagar Dam) के तट पर स्थित हनुवंतिया टापू (Hanuwantia Island) अद्भुत और अविश्वसनीय पर्यटन स्थल है। यहां पर्यटन विभाग ने रि़ज़ॉर्ट बनाया है। जल महोत्सव आयोजित करने का उद्देश्य राज्य को देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना है। बता दे कि जल महोत्सव को वर्ष-2017 में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा सबसे अनोखे और अद्वितीय नवीन पर्यटन उत्पाद वर्ष-2015-16 के लिए नेशनल टूरिज्म अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक