अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अपराधियों को भरी मंच से चेतावनी दी है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रायसेन पहुंचे सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए मंच से अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बहन-बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों के लिए ‘मामा का बुलडोजर’ (mama bulldozer) तैयार है। उन्होंने साफ कहा कि हम मध्यप्रदेश में गुंडागर्दी दादागिरी नहीं चलने देंगे। आतंकवाद नहीं चलने देंगे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जो बहन-बेटियों पर बुरी नजर डालेगा ऐसे लोगों के लिए मामा का बुलडोजर तैयार है।

Crime News: ससुरालियों ने महिला को अर्धनग्न कर मासूम बच्चों के सामने जमकर पीटा, पति के खिलाफ मामला दर्ज, वीडियो वायरल

मुख्यमंत्री चौहान रविवार को नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रायसेन में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए एक चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। इस दौरान उन्होंने रायसेन नगर के विकास के लिए कई सौगातों की घोषणा की। उन्होंने एक संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशियों कि परिषद बनने पर रायसेन विकास की नई रफ्तार पकड़ेगा। उनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी सहित अन्य बीजेपी नेता एवं नगर के 18 वार्डो के बीजेपी प्रत्याशी मौजूद रहे।

सरपंच चुनाव में जीत के बाद ठांय-ठांयः यहां हुआ आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन, VIDEO वायरल, बड़ा सवाल- अगर पुलिस बंदूकें जमा करवा चुकी है तो इनके पास कहां से आई?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus