राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उत्तरप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे वहां दो चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित। उत्तर प्रदेश के वाराणसी चुनावी दौरे पर रहेंगे। 12 बजे विधानसभा सकालडीहा चंदौली के प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी और दोपहर 2 बजे विधानसभा ओबरा, सोनभद्र के प्रत्याशी संजय गोण्ड के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। अपरान्ह शाम 3.30 बजे वाराणसी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
चुनावी तैयारियों के बीच कर्मचारियों ने खोला मोर्चा
संविदा कर्मचारी वेतन वृद्धि को लेकर आज मैदान में उतरेंगे । वेतन वृद्धि की फाइल वित्त विभाग में 1 साल से पेडिंग होने का दावा। दोपहर डेढ़ बजे संविदा कर्मचारी राज्य शिक्षा केन्द्र पुस्तक भवन के सामने संविदा नीति की प्रतियां जलाएंगे। आरोप है कि संविदा नीति बने हुए तीन साल से ज्यादा हो गये हैं। उसका पालन अभी तक नहीं हुआ। ऐसी नीति किस काम की जिस पर अमल ना हो।

आरएसएस का मिशन एक लाख
100 वीं वर्षगांठ पर संघ का मिशन एक लाख। संघ ने रखा शाखाएं बढ़ाकर एक लाख करने का लक्ष्य। तीन साल में नई एक लाख शाखाएं खोलने की तैयारी। गुजरात से बनेगी शाखाएं बढ़ाने की रणनीति। आरएसएस की प्रतिनिधि सभा में शाखाएं बढ़ाने की रणनीति पर मंथन। 11 मार्च से अहमदाबाद में है संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक। संघ की सबसे बड़ी बैठक होती है प्रतिनिधि सभा। सभी प्रांतों के साथ संघ अपने अनुशांगिक संगठनों को सौंपेगा टारगेट। 2025 मे संघ मनाएगा 100वीं वर्षगांठ। कोरोना से पहले तक देश में संघ की थीं 59 हजार शाखाएं। मध्य प्रदेश में संचालित थीं पांच हजार से अधिक शाखाएं। कोरोनाकाल में नहीं लग पाईं शाखाएं। अभी वर्चुअल माध्यम से की जा रही हैं संचालित।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus