शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत के बाद जहां सीएम फेस को लेकर संशय कायम है। तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने हारी सीटों पर अपना फोकस बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज छिंदवाड़ा के बाद अब श्योपुर जाएंगे। यहां पर भाजपा दोनों ही सीटें हार गई।

कौन बनेगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री ? सस्पेंस के बीच दिल्ली में आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक में होगा फैसला, इन नामों पर मंथन 

शिवराज इन सीटों पर जाकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगे।बता दें कि मुरैना-श्योपुर लोकसभा में आने वाली आठ विधानसभाओं में पांच पर कांग्रेस कब्जा है। ऐसे में बीजेपी और खुद सीएम शिवराज अभी से लोकसभा की तैयारी में जुट गए है। 

कौन बनेगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री ? सस्पेंस के बीच दिल्ली में आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक में होगा फैसला, इन नामों पर मंथन 

दरअसल प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर पेंच फंसा हुआ है। शिवराज ही अगले सीएम होंगे या फिर किसी नए चेहरे को इस बार मौका मिलता है, यह दिल्ली से ही तय होना है। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ही कह दिया था कि वे दिल्ली नहीं छिंदवाड़ा जाएंगे। उन्होंने बुधवार को छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सभी 29 सीटें जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की बात दोहराई। छिंदवाड़ा में भाजपा सभी सातों सीटें हार गई है।

आज श्योपुर जाएंगे सीएम

अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को श्योपुर जाएंगे। इस जिले की दोनों सीटें भाजपा हार गई है। इसके अलावा भाजपा हरदा की भी दोनों सीटों पर भी विजयी नहीं हो पाई। ऐसे में बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus