रायपुर। जब मैं पहली बार सीएम बना था सबसे बुरा दौर था वो धान खरीदी का. मुश्किल से 6-7 लाख मैट्रिक टन धान खरीदा जाता था. लेकिन हमारी क्षमता है कि हमने व्यवस्था सुधार कर आज साठ-सत्तर लाख मैट्रिक टन धान खरीदने का काम किया है. यह कहना है मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का.
मुख्यमंत्री राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी प्रशिक्षण सह सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए किसानों को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो अक्टूबर से सभी सहकारी समितियों में ट्रांजेक्शन के लिए माइक्रो एटीएम लगया जाएगा और सारे सहकारी समितियों को जल्द ही कम्प्यूट्रिकृत किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 2003 में किसान सरकार के बदले साहूकार से ज्यादा ब्याज पर कर्ज लेता था. अब जीरो प्रतिशत ब्याज पर सरकार कर्ज देती है. सीएम ने कर्ज से परेशान एक किसान की किताबी कहानी भी बताई. सीएम ने कहा कि हमने कई बैंकों को डूबने से बचाया है. हम जानते हैं कितनी मुश्किल हुई. दीवाली से पहले सभी 27 जिलों में धान बोनस त्यौहार मनाया जाएगा. सीएम ने कहा वे सभी जिलों में जाकर बोनस त्यौहार मनाएंगे और बीमा की राशि व सूखा राहत भी देंगे. कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री दयाल दास बघेल, गृहमंत्री राम सेवक पैकरा भी मौजदू थे.
शेयर राशि में कई जगह गड़बड़ी
उधर सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल मंच ने कहा कि सहकारी संस्थाओं को गंभीरता से कार्य करना चाहिए. संस्थाएं किसानों को उचित फायदा दिलाने का काम करें. उन्होंने कहा कि किसानों के शेयर राशि में कई जगह गड़बड़ सामने आई है. फर्जी ऋण पुस्तिका से कई जगह लोन लिया गया था.