बचेली. विकास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रमन सिंह एक बार फिर बस्तर के दौरे पर हैं. आज दिन भर बीजापुर,बस्तर,सुकमा में सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बचेली में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस यात्रा में 3000 करोड़ की सौगात का लोकार्पण किया गया. बस्तर के सुदूर अंचल भोपालपटनम से मैं आ रहा हूँ. जनता के 15 साल के विकास को मैं विश्वास यात्रा और विश्वास यात्रा के साथ इसे मैं तीर्थ यात्रा कहता हूँ.

2003 में मुझे सरकार बनाने का अवसर मिला तब क्या हालत थे. कांग्रेस के आतंक और भय के चलते भाजपा को सरकार बनाने का अवसर मिला. इस लिए छत्तीसगढ़ आज विकास की उचाइयों पर जा रहा है. उन्होने कहा कि विकास यात्रा के जरिए 12 लाख बहनों को गैस चूल्हा देने निकला हूँ.

मुख्यमंत्री ने कहा दंतेवाड़ा जिले के पारा टोले मंझले के 32 हजार घरों में हम बिजली पहुचायेंगे. हम 4 महीने में सभी घरों में बिजली पहुँचा देंगे, पैसे की व्यवस्था हो गयी है, जनता चिंता न करे. सीएम ने कहा ये विकास यात्रा सबसे बड़ी शोसल आडिट है, जनता के बीच हम इस लिए निकले है.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि आतंक और नक्सलवाद सिर्फ विकास रोकना चाहते हैं. लेकिन विकास रथ को कोई नहीं रोक सकता. विकास आगे बढ़ेगा. साथ ही इलाके की सबसे बड़ी समस्या लाल पानी के समाधान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम 53 करोड़ की योजना बनाने वाले हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा बस्तर में हम इंटरनेट कनेक्टविटि का जाल बिछा रहे हैं. आज की युवा पीढ़ी इंटरनेट के माध्यम से आगे बढ़ता है. हम स्काई योजना के तहत 50 लाख लोगों को स्मार्ट फोन हम निशुल्क देंगे, मुख्यमंत्री ने आखिर में कहा कि जो विकास आपने चाहा,वो हमने पूरा करने का प्रयास किया. अब आपसे सिर्फ आशीर्वाद की उम्मीद है.