राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मंदसौर के पीपल्यामंडी की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर नाराजगी जताई है। उन्होंने गृह विभाग की आपात बैठक ली। बैठक में घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की और उन्होंने उच्च अधिकारी को मंदसौर भेजने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पड़ोस के राज्यों से प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में आ रही जहरीली शराब की कड़ाई से रोकथाम करने के निर्देश दिये। बैठक में गृह मंत्री, सीएस, डीजीपी , पीएस गृह, पीएस आबकारी, एडीजी इंटेलिजेंस, सीएम के ओएसडी मकरंद देउस्कर शामिल हुए।
आपको बता दें मंदसौर के पीपल्यामंडी में जहरीली शराब के सेवन से 3 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 3 को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक