सत्या राजपूत, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय देर रात रायपुर से दिल्ली रवाना हुए. रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से महत्वपूर्ण बैठक होनी है. यह बैठक भारतीय न्याय संहिता (BNS) को लेकर हो रही है.

बता दें कि इस अहम बैठक में बीएनएस के तहत अब तक की गई कार्रवाई के साथ-साथ ही धाराओं में आने वाली दिक्कतों को लेकर भी समीक्षा की जाएगी.
गौरतलब है कि भारतीय न्याय संहिता के लागू होने के बाद से देशभर में इसके विभिन्न प्रावधानों को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री साय और गृह मंत्री अमित शाह के बीच कल महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक