सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग-भिलाई में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नगर निगम रिसाली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे साथ ही खुर्सीपार में अमृत मिशन फेस-1 का भी शुभारंभ किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.55 बजे दुर्ग जिले के रिसाली पहुचेंगे। मुख्यमंत्री रिसाली से प्रस्थान कर 1.20 बजे दुर्ग जिले के जामुल पहुंचेंगे। जहां नल जल योजना का शुभारंभ और राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टों का वितरण करेंगे। सीएम 3.20 बजे आईटीआई खुर्सीपार पहुंचेंगे और अमृत मिशन फेस-1 कार्य का शुभारंभ एवं आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.30 बजे भिलाई सेक्टर-1 में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति अनावरण और गार्डन का शुभारंभ भी करेंगे। शाम 5 बजे भिलाई सिविक सेंटर में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टों का वितरण एवं विभिन्न विकास कार्याों का भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम बघेल 5.40 बजे भिलाई सेक्टर-5 में शहीद गार्डन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 6.30 बजे दुर्ग पहुंचकर प्रथम बटालियन के नव निर्मित पुलिस परफारमेंस सेंटर का शुभारंभ करेंगे।

युवा कांग्रेसी आज करेंगे प्रदर्शन

युवा कांग्रेसी आज प्रदेश भर में उग्र प्रदर्शन करने की तैयारी में है। युवा कांग्रेसियों के द्वारा ये प्रदर्शन प्रदेशस्तर पर किया जाएगा जहां वे अपने अपने क्षेत्र के भाजपा कार्यालयों का घेराव करेंगे। रायपुर में भी दोपहर 12:00 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर का घेराव किया जाएगा। युवा कांग्रेसी ताली और थाली बजाकर केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग करेंगे साथ ही दिल्ली में आंदोलन पर बैठे किसानों का समर्थन करेंगे

स्वामी विवेकानंद जयंती आज

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सुबह 11:00 बजे से विधानसभा परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर राज्यपाल अनुसुइया उइके, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, और संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे शामिल होंगे। विधानसभा परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों को याद किया जाएगा

कांग्रेसियों की पाठशाला

सेवाग्राम वर्धा में आज कांग्रेसियों की पाठशाला लगाई जाएगी। जहां कांग्रेस के दिग्गज पदाधिकारी गांधीवादी विचारधारा का पाठ पढ़ेंगे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की आज से शुरूआत होने जा रही हैा बीते दिनों मोहन मरकाम की अगुवाई में 90 सदस्यों का जत्था सेवाग्राम के लिए रवाना हुआ था। कांग्रेसी 14 जनवरी तक गांधीवादी विचार धारा की शिक्षा लेंगे। इस प्रशिक्षण में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया प्रभारी सचिव भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल 14 जनवरी को प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे।