रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल अपने ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरुआ घुरवा अउ बारी के नरवा विकास योजना का शुभारंभ। इस योजना के तहत पहले चरण में कुल 1092 नरवा का उत्थान होगा। कुल 4 लाख 29 हजार हेक्टेयर क्षेत्र इससे कवर होगा।
पहले चरण में कुल 12 लाख 56 हजार संरचनाएं हैं, जिनमें 10 लाख संरचनाओं का निर्माण हो चुका है। 168 तालाब जैसे छोटे जलाशयों का भी निर्माण इस योजना के तहत किये जाने का लक्ष्य था जिसमें 104 का निर्माण पूरा हो चुका है।