राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार को मैराथन बैठक करेंगे। सुबह ग्यारह बजे से बैठकों का दौर शुरु होगा जो कि देर शाम तक लगातार चलेगा। बैठक में मंत्रियों से लेकर सरपंच स्तर तक के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके साथ ही सभी कलेक्टर-कमिश्नर्स भी बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा गांवों में कोरोना नियंत्रण को लेकर है। इसके साथ ही पेयजल संकट पर भी चर्चा होगी।
सुबह 11 बजे- पंच-सरपंच, जिला और जनपद पंचायतों के पूर्व अध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक मुख्यमंत्री की वर्चुअल बैठक होगी।12 बजे- योग से निरोग कार्यक्रम को लेकर बैठक होगी इसमें होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों के साथ चर्चा में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर भी शामिल होंगे।
दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री भोपाल संभाग में कोरोना की समीक्षा करेंगे। शाम 5ः30 बजे सीएम प्रदेश स्तरीय कोरोना की समीक्षा बैठक लेेंगे। जिसमें सभी मंत्रियों के साथ 52 जिलों के कलेक्टर-एसपी, कमिश्नर्स-आईजी शामिल होंगे। वहीं शाम सात बजे ग्रामीण इलाकों में पेयजल को लेकर बैठक होगी