लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत भ्रमण पर निकले आंध्र प्रदेश के 21 आदिवासी बच्चों के समूह से लखनऊ में मुलाकात की है. इन आदिवासी बच्चों को सीएम योगी से मिलने की इच्छा थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने खुद बच्चों को मिलने के लिए बुलाया. बच्चों ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात किया.
बता दें की आंध्र प्रदेश के 21 बच्चों का दल 6 फरवरी को भारत भ्रमण पर निकला था. पिछले एक हफ्ते से बच्चों का समूह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर रहा है. मुख्यमंत्री को जैसे ही इन बच्चों के उत्तर प्रदेश में होने की खबर मिली तो, उन्होंने व्यस्तता के बावजूद लखनऊ से बाहर होते हुए भी इन बच्चों के रहने खाने का इंतज़ाम करवाया.
इसके साथ ही इन बच्चों के लिए होली की मिठाई भी भिजवाई. आन्ध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में टाइगर रिजर्व श्रीशैलम के अंदरूनी हिस्से में बसा एक छोटा सा चेंचू आदिवासियों का गाँव पलूतला है. यहां से संरक्षक कलिदासु की देखरेख में 21 बच्चों का एक दल साइकिल से हिमालय को छूने निकल पड़ा है. इन बच्चों में सबसे छोटा बच्चा 8 साल का और सबसे बड़ा 18 का है. इनमें 6 लडकियां भी शामिल हैं.