देहरादून. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता मंगलवार को स्वास्थ्य कारणों से जांच के लिए ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती की गई है. बता दें कि सीएम योगी उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के मूल निवासी हैं.

एम्स के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि योगी की 85 वर्षीय मां सावित्री देवी को वृद्धावस्था में होने वाली परेशानियों के कारण यहां नियमित परीक्षण के लिए लाया गया है और उन्हें जिरियाट्रिक वार्ड में रखा गया है. इससे पहले बीते दिनों मदर्स डे पर सीएम योगी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी मां को याद किया था.

इसे भी पढ़ें – होमगार्डों ने की चौकीदार की बेरहमी से पिटाई, राइफल की बट भी मारी, मुंह पर जूता रखकर दबाया, Video वायरल

सीएम योगी ने मां का पौर छूते हुए वो तस्वीर शेयर की थी. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया पर वो तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘हम सभी की प्रथम पाठशाला, परिवार की समृद्धि का आधार, सेवा, त्याग और ममत्व की प्रतिमूर्ति समस्त मातृशक्ति को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!’

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक