राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रदेश में कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच सीएम शिवराज सिंह ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। वर्चुअल हुई इस बैठक में जिलेवार उन्होंने प्रभारी मंत्रियों से चर्चा की। कोरोना से निपटने सरकार द्वारा उठाए गए तमाम कदमों की उन्होंने जानकारी दी। जिसमें टेस्टिंग की 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट आना, होम आइसोलेशन के मरीजों को मेडिकल किट देना, ऑक्सीजन की व्यवस्था, कोविड केयर सेंटर्स, अस्पताल और बेड शामिल हैं।

टेस्टिंग

• टेस्ट की रिपोर्ट 24 घन्टे में आ जाये, ऐसी व्यवस्था बनायी गयी है, इसका क्रियान्वयन शुरू हो गया है

• संभावित मरीज का मौके पर ही सैम्पल लेने और रैपिड एंटीजन टेस्ट करके, उसका परिणाम देने के लिए मोबाइल सैम्पलिंग एवं रैपिड टेस्टिंग यूनिट्स ग्रामीण क्षेत्रों और दूरस्थ अंचलों में भेजी जाना शुरू हो गया है।

• फीवर क्लीनिक्स से बोझ कम होगा, सैम्पल देने के लिए इन्तजार नहीं करना पड़ेगा।

 होम आइसोलेशन

• 52 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

• होम आइसोलेशन के मरीज को कोरोना मेडिकल किट दी जा रही है।

• होम आइसोलेशन में रहने वालों को कंट्रोल एंड कमाण्ड सेन्टर से दिन में दो बार कॉल किये जा रहे।

• मरीजों को मेडिकल सलाह हेतु ई-संजीवनी कॉल सेंटर से जोड़ा जा रहा।

• कोई मरीज पॉजीटिव होने की सूचना पोर्टल पर दर्ज हो, उसी दिन उसे दवाई मिल जाए, ऐसी व्यवस्था बनायी गयी है।

कोविड केयर सेंटर्स

• प्रदेश के सभी जिलों में कुल 113 कोविड केयर सेंटर, जिनमें 6 हजार 708 बेड्स स्थापित ।

अस्पताल और बिस्तर

• सरकार अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या लगातार बढ़ा रही है।

• आज बिस्तरों की संख्या बढ़कर 42 हजार 636 हो गयी है

• पिछले तीन-चार दिनों में 5 हजार बेड्स बढ़े हैं।

ऑक्सीजन की उपलब्धता

• आज ऑक्सीजन उपलब्धता 390 मीट्रिक टन, वास्तविक खपत 374 मीट्रिक टन है।

• भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में 8 एयर कंसेंट्रेटर यूनिट्स लगाई जा रहीं।

• 4 यूनिट्स ने कार्य प्रारंभ कर दिया।

• 37 जिलों के लिए 37 नये PSA ऑक्सीजन यूनिट्स के कार्य आदेश जारी।

टीकाकरण

• प्रदेश में 73 लाख 78 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण।

कोरोना कर्फ्यू

• प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक आवागमन पर सख्ती के निर्देश।

कोरोना- वालेंटियर्स

• प्रदेश में 99 हजार वालेंटियर्स पंजीकृत

• राजगढ़ जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 हजार से अधिक मास्क का वितरण किया गया।

• 12 हजार से अधिक लोगों को टीकाकरण में सहयोग किया गया।