सत्यपाल सिंह, रायपुर. राज्य सरकार दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की सौगात देगी. इस अभियान की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. यह बात महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कही. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पूर्व बीजेपी सरकार और वर्तमान में संचालित योजना कुपोषण खत्म करने के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए सरकार मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की सौगत देने जा रही है.

मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि प्रदेश में अभी 37 प्रतिशत कुपोषण है. सरकार सुपोषण योजना के तहत गर्भवती व नवजात बच्चों के लिए तमाम डाइट निर्धारित होगी. आज के भागमभाग के दौर में लोग ध्यान नहीं दे पाते, इसलिए कुपोषण जैसे समस्या का सामना करना पड़ता है.

कुपोषण सिर्फ बच्चा पैदा होने के बाद नहीं होता. मां की पेट से कुपोषण की शुरुआत हो जाती है. अगर मां कमजोर है तो इसका असर बच्चे पर होता है. इसको दूर करने में ये योजना रामबाण साबित होगा.