जशपुर। दीपों के पावन पर्व दीपावली का उत्सव मुख्यमंत्री निवास बगिया में बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरा सीएम हाउस दीयों और झालरों की रोशनी से जगमगा उठा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने परिवार के साथ दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।


मुख्यमंत्री निवास परिसर में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। बगीचा स्थित सीएम हाउस के हर कोने में दीपक और रंग-बिरंगी झालर लाइटों से सजी हुई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सफलता के दिव्य प्रकाश से आलोकित करे। भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि बुद्धि और विवेक का दीप सदा प्रज्वलित रहे,और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर-आँगन को धन-धान्य, सौभाग्य और आनंद से परिपूर्ण करे। आइए, इस दीपोत्सव पर हम सब मिलकर अंधकार पर प्रकाश, निराशा पर आशा, और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय का संकल्प लें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

