कुंदन कुमार, पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी निर्वाचन आयोग जोरों से कर रहा है. ऐसे में कल शुक्रवार को मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस दौरान राज्य के 2016 संवेदनशील स्थलों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के तैनाती के लिए आवास की व्यवस्था करने और जहां मोबाइल टावर की पहुंच नहीं है, वहां सेटेलाइट फोन जैसी वैकल्पिक तकनीकी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में दिए गए ये प्रमुख निर्देश
बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग को रिटर्निंग अफसर, बैंक असिस्टेंट रिटर्निग अफसर के रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति, किसी जिले में पिछले 4 वर्षों से 3 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले अधिकारियों का स्थानांतरण करने, दिव्यांगजनों एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों के लिए चिकित्सा सुविधा, आपातकालीन उपचार, व्हील चेयर की सुविधा की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान संचालित करने का भी निर्देश दिया गया.
30 जून तक चलेगा ईवीए मशीनों की चेकिंग
मौके पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल सहित सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिव निदेशक और विशेष पुलिस नोडल अधिकारी उपस्थित थे. उधर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के 13 जिलों में शुक्रवार से ही ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू कर दी गई है. यह काम राज्य के सभी 38 जिलों में 30 जून तक चलेगा, इसको लेकर जिला में कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है.
ये भी पढ़ें- पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस के S2 बोगी में अचानक उठने लगा धुंआ, यात्रियों के बीच बने भगदड़ जैसे हालात
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें