रायपुर- यह संवाद ही कुछ ऐसा था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसे सुनते ही ठहांका लगाने से नहीं चूके. हंसी-ठिठोली का यह नजारा आज सीएम हाउस में उस वक्त दिखा, जब शासन के तीन प्रमुख चेहरे मुख्य सचिव आर पी मंडल, डीजीपी डी एम अवस्थी और पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी नए साल की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे. इस दौरान पीसीसीएफ ने मजाकिया लहजे में कहा कि आज थलसेना, वायुसेना और जल सेना के कमांडरों की तरह तीन कमांडर मुख्य सचिव, डीजीपी और पीसीसीएफ के रूप में आपके पास हैं और आप हमारे सुप्रीम कमांडर हैं. यह सुनते ही भूपेश बघेल की हंसी फूट पड़ी. हल्के-फुल्के माहौल के बीच उन्होंने तीनों अधिकारियों के साथ तस्वीरें भी खिंचाई और नए साल की शुभकामनाएं दी. हालांकि इस दौरान प्रशासन के कामकाज को लेकर किसी भी तरह की चर्चा नहीं की गई.

बताते हैं कि राज्य गठन के बाद यह पहला मौका रहा, जब राज्य शासन के तीन महत्वपूर्ण पदों पर काबिज आला अधिकारी एक साथ मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देने सीएम हाउस पहुंचे थे. इस मुलाकात के बाद बाहर आईं तस्वीरों के भी अपने मायने हैं. सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी मानते हैं कि प्रशासन के बेहतर कामकाज के लिए कोआर्डिेशन बेहद अहम है और जब महकमे के तीन ऐसे अधिकारी, जो प्रशासनिक तंत्र के सबसे महत्वपूर्ण चेहरे होते हैं, इनके बीच यह कोआर्डिनेशन नजर आने लगे तो यह माना जाना चाहिए कि सरकार में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है?

इधर बताते चले कि प्रशासनिक गलियारों में इन आला अधिकारियों को तीन की टिकड़ी के रूप में पहचाना जाता है. मुख्य सचिव, डीजीपी और पीसीसीएफ तीनों अभिन्न मित्र हैं और यह महज इत्तेफाक ही है कि राज्य शासन की तीन महत्वपूर्ण पदों की अगुवाई कर रहे हैं. पिछले दिनों मंत्रालय में हुई एक समीक्षा बैठक के दौरान भी मुख्य सचिव, डीजीपी और पीसीसीएफ एक साथ बैठे नजर आए. इससे पहले ऐसी तस्वीरें कभी देखने को नहीं मिलती थी.