लखनऊ. यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल अब फिर 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. यह उनके कार्यकाल का ये तीसरा सेवा विस्तार है. बताते चले कि दुर्गा शंकर मिश्रा के दूसरे सेवा विस्तार का कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा हो रहा है. इससे एक दिन पहले यानी 30 दिसंबर को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के सेवा विस्तार पर मुहर लगा दी गई है. इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर राज्य सरकार को भेज दिया है. रविवार को नियुक्ति विभाग मुख्य सचिव के कार्यकाल के विस्तार के संबंध में आदेश जारी करेगा. यह तीसरा मौका है जब दुर्गा शंकर मिश्रा को सेवा विस्तार दिया गया है. अब उनकी कार्य अवधि बढ़ा कर 30 जून 2024 कर दी गई है. केंद्र सरकार ने उनके अच्छे कामों को देखते हुए सेवानिवृत्ति से ठीक पहले 30 दिसंबर 2021 को उन्हें यूपी का मुख्य सचिव बनाया था.

इसे भी पढ़ें – बाबरी मस्जिद केस के पक्षकार इकबाल अंसारी ने PM मोदी का किया स्वागत, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कही ये बड़ी बात…

साल 1984 बैच के IAS अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. दुर्गा शंकर मिश्र को वर्ष 2021 में एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया. उसके बाद साल 2022 दिसंबर में उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया. उनका कार्यकाल 31 दिसंबर साल 2023 को समाप्त हो रहा था. इससे पहले अब केंद्र सरकार ने उन्हें छह महीने का तीसरा सेवा विस्तार दिया है. अब दुर्गा शंकर मिश्रा 30 जून 2024 तक यूपी के मुख्य सचिव बने रहेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक