लखनऊ: बुधवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए हो रहे कामों की समीक्षा की। मौके पर उन्होंने 31 अक्तूबर तक हर हाल में सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, विभागीय अधिकारी मौका मुआयना करने में तेजी लाएं। ड्रोन कैमरे के जरिये फोटो मंगवाएं। जल निकासी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। समय-समय पर सड़कों की गुणवत्ता की जांच भी की जाए।

बता दें कि बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय मार्ग, पंचायती राज, सिंचाई विभाग, ग्राम्य विकास, नगर विकास, आवास एवं शहरी नियोजन और अवस्थापना एवं औद्यौगिक विकास विभाग की 51,060 किमी सड़कों को गड्ढामुक्त करने और 33,720 किमी सड़कों को नवीनीकरण के लिए चिह्नित किया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: शस्त्र लाइसेंस आवेदन निरस्तीकरण मामले में HC ने किया DM का आदेश रद्द

पीडब्ल्यूडी अब तक 20,916 किमी सड़कों को गड्ढामुक्त और 17,978 किमी सड़कों के नवीनीकरण का काम कर चुका है। अन्य संबंधित विभागों की 3,090 किमी सड़कों को गड्ढामुक्त और 19,448 किमी सड़कों का नवीनीकरण का कार्य भी हो चुका है। बैठक में प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अनिल सागर और प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान भी मौजूद थे।