garment production unit of industry in Bihta बिहटा। जिले के सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में आर.के. इंडस्ट्रीज की नवीन परिधान विनिर्माण इकाई का लोकार्पण मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, उद्योग विभाग के निदेशक निखिल धनराज निप्पणिकर तथा BIADA एवं IDA के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

1,200 कर्मचारियों तक किया जाएगा

प्रारंभिक चरण में यह इकाई 250 अत्याधुनिक मशीनों और 100 कुशल कर्मियों के साथ कार्य आरंभ कर रही है, जिनमें लगभग 60 प्रतिशत महिलाएं हैं। आगामी 3-4 महीनों में 300 अतिरिक्त कर्मियों की नियुक्ति की योजना है, जबकि अगले 18 महीनों में इकाई का विस्तार 500 मशीनों एवं 1,200 कर्मचारियों तक किया जाएगा।

निवेश को लेकर अत्यंत आशान्वित


जानकारी के मुताबिक यह इकाई अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पुरुष परिधान (शर्ट) के निर्माण हेतु डिज़ाइन की गई है, तथा वैश्विक ब्रांड्स की आपूर्ति श्रृंखला में बिहार को एक प्रतिस्पर्धात्मक एवं विश्वसनीय विकल्प के रूप में स्थापित करने में सहायक होगी। मौके पर आर.के. इंडस्ट्रीज के निदेशक किरण अग्रवाल ने कहा कि हम बिहार में निवेश को लेकर अत्यंत आशान्वित हैं।

चार माह में की स्थापना…


राज्य सरकार के सक्रिय सहयोग से मात्र चार माह की अवधि में इस इकाई की स्थापना संभव हो सकी। हम यहां दीर्घकालिक औद्योगिक संभावना देखते हैं और राज्य की कुशल मानव संसाधन उपलब्धता तथा प्रतिस्पर्धात्मक लागत को देखते हुए परिधान उद्योग में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

सशक्त बनाने का उद्देश्य…

वहीं मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कंपनी को स्थानीय महिला कार्यबल को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जीविका समूहों के साथ समन्वय स्थापित करने का सुझाव दिए साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

प्रस्ताव प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

कंपनी के प्रतिनिधि अजय अग्रवाल ने भविष्य में एक परिधान धुलाई इकाई स्थापित करने की घोषणा की। वहीं मुख्य सचिव ने इरेडिएशन सेंटर, सीईपीटी तथा औद्योगिक क्षेत्र की अन्य सक्रिय इकाइयों का भी निरीक्षण किया तथा स्थानीय श्रमिकों के साथ संवाद स्थापित कर औद्योगिक क्षेत्र की प्रगति की समीक्षात्मक रिपोर्ट लेते हुए बीयाडा को सिकंदरपुर विस्तार हेतु विस्तृत सर्वेक्षण कर उपयुक्त प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।