राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मंगलवार शाम जयपुर सचिवालय में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर मैकेनिज्म (NCORD) की स्टेट लेवल कमेटी की मीटिंग ली, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. बैठक में मुख्य सचिव पंत ने प्रदेश में चल रहे अवैध हुक्का बार और ड्रग डीलर्स पर कड़ी कार्रवाई करने पुलिस विभाग को निर्देश दिए. उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए सभी को मिलकर काम करने की बात कही.
पंत ने कहा, विभिन्न स्थानों पर चल रहे बार, पब, होटल, रेस्टोरेंट और शराब की दुकानों के बाहर अवैध मादक पदार्थों के सेवन के संबंध में चेतावनी बोर्ड लगाए जाए. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए. चीफ सेक्रेटरी का कहना है कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), पुलिस, परिवहन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए. इसके लिए जिला स्तर पर नियमित टास्क फोर्स की बैठक करने के निर्देश दिए.
मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की तैयारी
मुख्य सचिव ने चिकित्सा विभाग, पुलिस और एनसीबी को ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर बिना मेडिकल एडवाइज के अवैध दवाइयां और नशीले पदार्थ बेचने वाले मेडिकल स्टोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने सीमावर्ती जिलों में सघन नाकेबंदी कर नशीले पदार्थों और उनके निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का भी निर्देश दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें