शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. मुख्य सचिव आरपी मंडल ने रविवार को बिलासपुर में संभाग स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक ली. मुख्य सचिव ने अधिकारियों की करीब एक घंटे तक बैठक ली. पहले पांच मिनट में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़क में गढ्ढे और सफाई व्यवस्था को लेकर जमकर फटकार लगाई.
इस बारे में जब मंडल से पूछा गया तो वे नाराज हो गए और कहा कि मीडिया हर बात को ऐसा क्यों लेता है. उन्होंने आगे बताया कि धान खरीदी, कुपोषण और मनरेगा को लेकर बैठक बुलाई गई थी. इसकी समीक्षा की गई.
बता दें कि आचार संहिता के पहले बंद कमरे में हुई इस बैठक को अहम माना जा रहा है. जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है. ऐसे में सरकार अपनी स्थिति भी टटोलने की कोशिश प्रशासन की तरफ से की गई है. मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में अव्यवस्था पर कोई जवाब नहीं दिया.