रायपुर। जब से नए मुख्य सचिव आरपी मंडल ने प्रशासनिक व्यवस्था की कमान संभाली है. तभी से वे सिस्टम को अपने स्टाइल  में ठीक करने में लग गए हैं. विशेषकर लचर सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने साहब निगम कमिश्नर की तरह ज़मीन पर जाकर सुक्ष्मता के साथ कार्यों का अवलोकन कर रहे हैं.

मंडल साहब व्यवस्थाओं को देखने सुबह-सुबह सैर के बहाने निकलते और राजधानी के मार्गों पर घूमने लगते हैं. वे घूम-घूमकर जितनी जगह हो सके जाने की कोशिश कर रहे हैं. सड़क से लेकर गार्डन तक, गली-मोहल्लों से लेकर बाजार तक. उनके इस तरह के काम-काजी तेवर को लेकर देखकर अधिकारी-कर्मचारी यही कह रहे हैं, बच के रहना रे बाबा….

इसी कड़ी में  मुख्य सचिव आरपी मंडल शुक्रवार की सुबह स्कूटी पर सवार होकर शहर का जायजा लेने निकले. मुख्य सचिव शहर की सफाई व्यवस्था देखना चाहते थे. लेकिन इतने बड़े अधिकारी को देखकर अधिकारी व कर्मचारी घबरा गए. इस दौरान उनके साथ कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष सचिव अलरमेलमंगई डी सुबह 6 बजे कटोरा तालाब स्थित नेताजी चौक के पास अपनी स्कूटी में सवार होकर पहुंची. कलेक्टर भारतीदासन वहां बुलेट में सवार हो पहुंचे. सूडा के अतिरिक्त कार्यपालन अभियंता सौमिल रंजन चौबे व निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य भी स्कूटी में सवार होकर पहुंचे.

सबसे पहले शंकर नगर टर्निंग पॉइंट जोन-3 कार्यालय  एवं जोन-4 कार्यालय के कटोरा ताल बैजनाथ पारा होकर बूढ़ापारा धरना स्थल के पास सेकेण्डरी कचरा कलेक्शन पाइंट पहुंचे. इस दौरान मुख्य सचिव मण्डल ने शहर का व्यवस्थित विकास करने, सफाई कार्यों का नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.