कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चिकनगुनिया कहर बरपा रहा है। बीते 2 दिन में ही 70 से ज्यादा चिकनगुनिया के मरीज मिल चुके है। ग्वालियर की पुष्कर कॉलोनी और दीनदयाल नगर चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट बन गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि 87 दिन में इलाके मे 308 चिकनगुनिया के मरीज सामने आए है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग जागा है और हॉटस्पॉट इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैम्पल ले रहा है।
दरअसल, बीती 27 नवंबर को ही पुष्कर कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी की चिकनगुनिया से मौत हो चुकी है। उसके बाद से हर रोज चिकनगुनिया के आधा सैंकड़ा से ज्यादा मरीज सामने आ रहे है। यही वजह है की इन बिगड़ते हालातों ने स्वास्थ्य विभाग के दावों की भी पोल खोल दी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है की उनकी टीम निगम के साथ मिलकर डेंगू चिकनगुनिया के प्रति जागरूकता के साथ ही लार्वा नष्टीकरण और फॉगिंग का काम लगातार करती रही है।
कुछ आंकड़ों पर गौर किया जाए
- जनवरी से अभी तक डेंगू की 22673 जांच की गई है जिनमें 1448 डेंगू पॉजिटिव मिले हैं।
- जनवरी से अभी तक चिकनगुनिया की 1036 जांच की गई है जिनमें 322 चिकनगुनिया पॉजिटिव मिले हैं।
- वही मलेरिया की 301842 जांच की गई है जिनमें 18 मलेरिया के पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
- स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी से अभी तक 6 लाख 79 हजार 481 घरों का सर्वे किया गया है जिनमें से 27482 घरों में लार्वा मिला।
- 4002778 कंटेनर चेक किए गए जिनमें से 33394 कंटेनर में लार्वा मिला, इनमें से 21784 कंटेनर को खाली कराया गया, इसके अलावा 11620 में दवा डाली गई।
जिला मलेरिया अधिकारी विनोद दोनेरिया का कहना है कि दिसंबर के शुरुआती 2 दिन चिकनगुनिया के केस ज्यादा आए थे उसको देखते हुए पुष्कर कॉलोनी और दीनदयाल नगर में कैंप लगाकर सैंपलिंग की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही ग्वालियर मेडिकल कॉलेज की लैब में चिकनगुनिया के वेरिएंट की जांच करने सीरो सैंपल भी भेजा गया है।
बहरहाल स्वास्थ्य विभाग के लिए अभी तक डेंगू चुनौती बना हुआ था। लेकिन मौसम में ठंडक घूमने के बाद भी चिकनगुनिया के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी ने जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है यही वजह है कि अब शहर के हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके इलाकों में नगर निगम के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा जमा लिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक