रायपुर – हैवानियत को शर्मसार करती ये खबर रोंगटे खड़ी कर देगी. मामला कवर्धा जिले के बोड़ला इलाके का है, जहां आठ साल की बच्ची अधेड़ उम्र के व्यक्ति की बुरी नियत का शिकार होते-होते रह गई. हैरानी की बात है कि मासूम की मासूमियत पर डाका डालने की नियत रखने वाले अधेड़ उम्र का व्यक्ति शिव कुमार नामदेव अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. परिजनों का आरोप है कि अधड़े व्यक्ति शिव कुमार नामदेव बीजेपी का कार्यकर्ता हैं, लिहाजा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करने के बाद भी उसे हिरासत में नहीं लिया. आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने आज जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई.
अपनी मासूमियत साथ लिए न्याय की गुहार लगाने पहुंची आठ साल की कच्ची उम्र की बच्ची आरोपी की बदनियत को बखूबी समझ रही है. शायद यही वजह है कि सजा दिलाने की आस के साथ रायपुर पहुंची पीड़िता को स्कूल की अपनी परीक्षा भी छोड़नी पड़ी. कुकर्म की परिभाषा को गढ़ने वाले अधेड़ उम्र के आरोपी की बदनियत को खुद पीडिता ने अपनी जुबां से बयां किया है. पीड़िता बच्ची ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर वह कन्या भोज पर गई थी, जिस वक्त तस्वीर खींचने के बहाने पीड़िता को आरोपी को अपने घर बुलाया. तस्वीर खींचाने की लालसा लिए बच्ची ने अपने दादा के उम्र के व्यक्ति की बात मान ली. घर पहुंचने के बाद अधेड़ उम्र के आरोपी ने पहले दरवाजा बंद किया और बाद में अपने पूरे कपड़े बच्ची के सामने ही उतार डाला. इतना ही नहीं दुष्कर्म की नियत से उसने बच्ची के कपड़े भी उतार दिये, लेकिन अनहोनी की आशंका देख बच्ची ने रोना शुरू कर दिया, जिससे घबराकर आरोपी ने पीड़िता बच्ची को चाॅकलेट, टाॅप्स, क्लिप, कुछ रूपए देकर किसी को भी वाक्ये की जानकारी नहीं दिये जाने का दबाव भी बनाया.
घटना से सहमी बच्ची ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया, लेकिन बलात्कार की कोशिश की जगह पुलिस ने छेड़छाड़ की मामूली धारा जोड़ दी. कई दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने जनता कांग्रेस सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. परिजनों का यह भी आरोप कि आरोपी के खिलाफ पहले भी ऐसी शिकायतें आती रही है. लेकिन बीजेपी से जुड़ा होने की वजह से पुलिस कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करती.
इधर मासूम से मिलने के बाद जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने लल्लूराम डाॅट काॅम से कहा कि- जो कुछ भी हुआ वह हृदयविदारक घटना है. सुनकर ही यह खराब लगता है. अटैम्प टू रेप का मामला है, जिस पर दुष्कर्म की धारा लगाई जानी चाहिए थी, लेकिन पुलिस ने मामले को रफा दफा करने की नियत से छेड़छाड़ की मामूली धारा लगा दी. उन्होंने कहा कि केवल बीजेपी का कार्यकर्ता है, ये कहकर बचाया जाए, ये गंभीर बात हैं. चाहे बीजेपी का हो या फिर जनता कांग्रेस का कार्यकर्ता अपराध किया है, तो उसे बचाने का प्रयास नहीं करना चाहिए.