Gujrat: इस वक्त की बड़ी खबर अहमदाबाद से आ रही है, जहां एक एसी के गोदाम में एक के बाद एक बलास्ट से भीषण आग लग गई. इस हादसे में 2 लोगों के मौत होने की खबर है. यह हादसा शहर की जीवराज पार्क की ज्ञानदा सोसाइटी की बताई जा रही है. घटना सिलेंडर फटने की वजह से हुई है, जिसकी चपेट में आकर एक महिला और एक बच्चे की जान चली गई.

अब मानसून में दिल्ली की सड़कों पर नहीं होगा जलभराव, रेखा सरकार ने मंगवाई ये खास मशीनें

जानकारी के मुताबिक, आवासीय इमारत में चल रही व्यावसायिक इकाई में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगी. एसी गोदाम में बोतलें फटने से आसपास के घरों, वाहनों और अन्य क्षेत्रों को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि आग पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन एक के बाद एक हुए विस्फोट की आवाज से लोग सहमे हुए हैं. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के अनुसार, घायलों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है.

‘कई मौलानाओं ने वक्फ की जमीन…’, Waqf पर ये क्या बोल गए संजय निरुपम? कहा- उद्धव ठाकरे मुस्लिम हृदय सम्राट बन गए हैं

आपको बता दें कि, बीतें 1 अप्रैल को गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना में 21 लोगों की मौत हो गई थी. फैक्ट्री में अचानक सिलसिलेवार विस्फोट होने से कुछ हिस्से ढह जाने से अंदर कुछ श्रमिक फंस गए थे. इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले थे. हादसा इतना भयावह था कि मृतकों के शव कई टुकड़ों में बंट गए चुका था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m