सर्दियों में हर किसी को एक्स्ट्रा केअर की सख़्त जरूरत होती है. तब और भी ज्यादा जब घर में बड़े-बुजुर्ग हों या फिर बच्चे. क्योंकि इन दोनों की इम्यूनिटी बड़ों की तुलना में कम होती है. इनके बीमार पड़ने का खतरा अधिक होता है. आज हम आपको न्यू बोर्न चाइल्ड की पेरेंटिंग के बारे में बताएँगे. आपको अपने छोटे बच्चों को नहलाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. बात छोटी है मगर काम की है,चलिए जानते हैं.
पानी के तापमान का रखें ध्यान
छोटें बच्चों को नहलाने के लिए पानी का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, यानी तापमान का. जब भी आप छोटे बच्चे को नहलाएं तो पानी न ज्यादा गर्म हो न ज्यादा ठंडा. जिसे गुनगुना पानी कहते हैं. बच्चों के ऊपर एकदम से पानी न डालें. धीरे-धीरे डालें. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
नहलाने के बाद गर्माहट देना बेहद जरूरी
बच्चे को नहलाने के बाद बच्चे को तत्काल टॉवल से पौंछे. जितनी कम देर तक पानी उसके शरीर में रहेगा, उसे उतनी ठंड लगेगी. अगर आप नहलाने के तुरंत बाद उन्हें गर्माहट नहीं देते हैं तो उन्हें सर्दी, जुखाम या तो कई बार बुखार की समस्या भी हो सकती है. इसके अलावा आप उन्हें धूप में ले जाएं या फिर हीटर वाले कमरे में भी रख सकते हैं.
नहाने के पानी में मिलाएं सरसों या नारियल का तेल
नहलाने के बाद बच्चे को जितनी जल्दी हो, उसे टॉवल से पौछें. फिर उसकी तेल से मालिश करें. बॉडी लोशन लगाएं. अगर यह नहीं करेंगे तो त्वचा रूखी हो जाएगी. इस समस्या का समाधान करने के लिए आप नहाने के पानी में 2-3 बूंद सरसों या नारियल का तेल मिला दें, इससे त्वचा कभी भी रूखी नहीं रहेगी. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
हफ्ते में कितनी बार नहलाना सही
एक सवाल यह उठता है कि बच्चे को हफ्ते में कितनी बार नहलाएं? इसका जवाब है- ‘दो या फिर तीन बार.’ न नहलाने की स्थिति में उसे सूती के कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर साफ कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक