कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में मासूम का ‘तमंचे पर डिस्को’ करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मासूम हाथ में तमंचा लेकर नाच होगा….गाने पर जमकर डांस कर रहा है। मां-बाप के सामने ही मासूम रिवाल्वर राजा बनकर नाचता रहा। वहीं किसी ने भी उससे माउजर लेने की जरुरत नहीं समझी। डांस के दौरान आस-पास खड़े लोगों पर बच्चा माउजर का ट्रिगर दबाते हुए फायरिंग करने का पोज भी देता हैं। इस दौरान अगर फायरिंग हो जाती तो खुशी मातम में बदल सकती थी। वीडियो पोहरी इलाके के विक्रम सिंह धींगपुर की फ़ेसबुक एकाउंट पर पोस्ट किया गया।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मासूम तेज बज रहे गाने की धुन पर हाथ मे पिस्टल (माउजर) लिए नजर आ रहा है। वीडियो मासूम उक्त पिस्टल बार- बार लोड करता नजर आ रहा है और मज़म ट्रिगर दबाने की भी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। जश्न के बीच आसपास कई बच्चे व परिजन खड़े हुए हैं।
मासूम डांस के दौरान कई बार पिस्टल को लोड करता है और ट्रिगर दबाता है। अगर ऐसे मे कई धोखे में पिस्टल चल गई होती तो खुशी मातम में बदल सकती थी। कार्यक्रम शायद बच्चे के जन्मदिन का था या नहीं परन्तु जिस विक्रम ने यह वीडियो फेसबुक पर लाइव किया है उसके द्वारा यह घोर लापरवाही जरूर की गई है।
बच्चों की जिंगदी से न करें खिलवाड़
ये उम्र मासूम के खेलने और बढ़ने की उम्र है। एेसे में Lalluram.Com सभी मां-पिता से विनती है कि उनके साथ-साथ अपनी जान के साथ भी खिलवाड़ नहीं करे। क्योंकि विधाता ने ये नायाब जिंदगी दी है। एक चूक आपकी जिंदगी खत्म कर सकती है।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ‘महाकाल’ के किए दर्शन, ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप किया
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक