राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर. कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र में बड़ी घटना घटी है. जहां 2 लोग पेड़ काट रहे थे. जिसकी चपेट में आने से मासूम की जान चली गई है. वहीं घायल पिता का दुर्गुकोंदल अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि तुमरीटोला के दो युवक सड़क किनारे सूखे पेड़ काट रहे थे. उसी दौरान रास्ते से गुजर रहे पिता-पुत्र पर पेड़ गिर गया. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए दुर्गुकोंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, पूरी घटना दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र के तुमरी टोला गांव की है. मृतक की पहचान अरूण उयका के रूप में हुई है. वहीं पुलिस मामला दर्ज घटना की जांच में जुट गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें