
औरैया. दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककोर में SDM की गाड़ी की टक्कर से बच्चे की मौत हो गई है. ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि दिबियापुर थानाध्यक्ष परिवार को इंसाफ दिलाने के बजाय उन पर दबाव बना रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है.

यूपी कांग्रेस ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘औरैया में SDM की गाड़ी से टकराकर एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने जब इंसाफ के लिए आवाज उठाई तो सरकार के वर्दीधारी गुंडे धमकी देने पर उतारू हो गए. प्रदेश में भाजपाईयों और अधिकारियों ने अपने रसूख के आगे जनता का जुबान हिलाना तक मुश्किल कर रखा है. क्या यही भाजपा के रामराज्य की पहचान है?’
इसे भी पढ़ें : देखिए योगी के ‘कानून राज’ का जीता जागता उदाहरण! तीसरी मंजिल से लटकाकर बुरी तरह पीटा, ‘बाबा के बनाए बदतर प्रदेश में घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं लोग’
थाना अध्यक्ष की धमकी
परिवार का आरोप है कि अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं. इंसाफ देने के बजाय उन पर जोर डाला जा रहा है. धमकाया जा रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी पीड़ित परवार से कह रहा है कि जाम की हिम्मत भी मत करना. पुलिस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.