बाढ़। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नया टोला महमदपुर में खेलते समय तीन वर्षीय बच्ची एक गहरे पिलर के गड्ढे में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।

निर्माणाधीन मकान के पास हुआ हादसा

मृत बच्ची की पहचान विकास पासवान की बेटी सरस्वती कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बच्ची घर के पास खेल रही थी। उसी दौरान वह नए मकान के निर्माण के लिए खोदे गए लगभग 10 फीट गहरे पिलर के गड्ढे में गिर गई। गड्ढा खुला होने के कारण यह हादसा हुआ।

रेस्क्यू में लगी तीन घंटे की मशक्कत

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। संकरे गड्ढे के कारण बच्ची को सीधे निकालना संभव नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने पिलर के बगल में दूसरा गड्ढा खोदकर बच्ची तक पहुंचने की कोशिश की। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया।

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

सूचना मिलते ही बख्तियारपुर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बख्तियारपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।