देवास. मध्य प्रदेश में बोरवेल बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं. इस बार खातेगांव में 40 फ़ीट गहरे बोरवेल में एक 4 साल का बच्चा गिर गया. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया गया है. बोरवेल के अंदर से बच्चे की रुक रुक कर रोने की आवाजें आ रही हैं.
इस बार ये हादसा खातेगांव तहसील के ग्राम उमरिया में सामने आया. इस गांव के कृषक हीरालाल जाट के खेत में ट्यूबवेल के बोर में 4 वर्षीय नितेश पिता भीम सिंह आदिवासी ग्राम खारिया जो कि खेत में पड़े चने बीन रहा था, चने बीनते बीनते वह खाली पड़े बोर में जा गिरा. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आसपास चना बीन रहे परिजनों ने बोर में झांक कर देखा तो बालक बोर में फंसा हुआ था.
बीते दिनों कृषक ने उसके खेत पर बोर लगवाया था जो सूख जाने के कारण खाली पड़ा हुआ है. 40 फिट गहरे बोर में फंसे बालक को बोर से निकालने के लिए प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची. क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं और प्रशासन बोर से बालक को निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. उधर बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. क्षेत्र में पहली घटना है जो किसी बालक बोर में गिरा है, लेकिन मध्यप्रदेश में ये घटनाएं बढ़ रहीं हैं. बोरवेल खुले छोड़ देने के कारण प्रिंस जैसे बालक इनमें गिर जाते हैं, लेकिन प्रशासन इनसे कोई सबक नहीं लेता है.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Q-4OnNESvwA[/embedyt]