ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव. लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलईरवार स्थित पुलिस के ओपन फायरिंग क्षेत्र में विस्फोटक फटने से एक 10 वर्षीय बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे घायल अवस्था में राजनादगांव के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां डाक्टर नहीं हैं कहकर उसे रेफर कर दिया गया. बालक के परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां से भी बेहतर इलाज के नाम पर रायपुर रेफर कर दिया गया. बच्चे का एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हुआ है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तिलईरवार में पुलिस का ओपन फायरिंग रेंज है. जहां अक्सर पुलिस द्वारा फायरिंग का अभ्यास किया जाता है. 17 मार्च को पड़ोसी जिले बालाघाट से पहुंची सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवानों ने फायरिंग का अभ्यास किया और कारतूस के खाली खोखे छोड़कर चले गए. इसके अलावा और भी विस्फोटक सामग्री भी छोड़ गए. फायरिंग के बाद गांव के कुछ बच्चे खाली खोखे बिनने वहां पहुंचे थे. बच्चों में शामिल गांव के नक्ष कुमार के वहां पड़े विस्फोटक को जैसे ही उठाया वह उसके हाथ में ही फट गया.

घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों का कहना है कि फायरिंग रेंज गांव के पास ही है, जिसे हटाया जाए. उनका आरोप है कि पुलिस के जवान फायरिंग के बाद खाली खोखे और अन्य विस्फोटक सामग्री वहीं छोड़कर चले जाते हैं. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि फायरिंग के पहले मुनादी भी नहीं कराई जाती. वहीं राजनादगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें