देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित सोम शराब फैक्ट्री में आज राष्ट्रीय बाल आयोग ने छापामार कार्रवाई कर करीब 39 बच्चों का रेस्क्यू किया गया। इसके कुछ देर बाद एक बार फिर बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो वापस पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों को अंधेरा होते ही गायब कर दिया गया। 

आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन फैक्ट्री मालिक की चाटुकारिता कर रहा है। फैक्ट्री से लगा हुआ आश्रम है जहां उन्हें रखा जाता था। वहां से भी उन्हें यहां बालश्रम के लिए लाया जाता था। लेकिन फैक्ट्री संचालक इतना बड़ा माफिया है कि इसके लिए थाना प्रभारी एफआईआर नहीं लिख रहा है। मैंने उनसे कहा था कि सभी को बाल संरक्षण आयोग के सामने पेश करना है। लेकिन पुलिस ने मासूम बच्चों को वहां से भगा दिया। 

बता दें कि सेहतगंज की सोम शराब फैक्ट्री में छापा मामले में भोपाल से बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो वापिस रायसेन पहुंचे। उन्होंने उमरावगंज थाने में एफआईआर न होने पर जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए। 

बताया जा रहा है कि अभी भी सोम फैक्ट्री पर पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद हैं। एडीएम, एएसपी, एसडीएम, एसडीओपी थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौजूद है। आबकारी विभाग सहित मजदूर और परिजन भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m