शिखिल ब्यौहार, भोपाल। MP Assembly Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में बाल विवाह को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीते 5 साल में आंकड़े बढ़े हैं। उन्होंने मंत्री पर खुला झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। वहीं मिनिस्टर ने मामले में कहा कि आप बोलते हैं तो देखते हैं।
बाल विवाह में करोड़ों का भ्रष्टाचार का आरोप
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में बाल विवाह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। समाज हो या कुरीतियों पर सरकार काम नहीं कर रही है। बाल विवाह को लेकर करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा है। बाल विवाह रोकने के लिए सरकार जागरूकता अभियान चलाती है। प्रचार-प्रसार के लिए हजारों करोड़ का बजट के साथ खर्च होता है।
जयवर्धन सिंह ने कही ये बात
जयवर्धन सिंह ने कहा कि सवाल पर सरकार ने जवाब दिया कि बीते 5 साल में लगातार मामले बढे हैं। 2020 में 366 मामले आए और अब 500 के पार हो गए। उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। इस गंभीर विषय को भी सरकार ने अवसर बना लिया है। बजट और खर्च राशि पर सरकार संज्ञान ले। शिक्षा जागरूकता के लिए काम करें। सही दिशा में कदम बढ़ाए ताकि बाल विवाह रुक सके।
मंत्री को नहीं जानकारी
मामले पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया में बेहद चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा, “मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। बाल विवाह तो कहीं नहीं हो रहे। आप बता रहे हैं तो देखना पड़ेगा कि आखिर कहां हुआ है। बिना देखे कैसे होगा। सदन में हुई बहस में मामला आया है, नहीं तो ऐसा कोई मामला नहीं है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


