हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर मानव तस्करी से जुड़ी बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। रावजी बाजार थाना पुलिस ने बच्चा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो केयर सेंटर की आड़ में बच्चों की अवैध खरीद-फरोख्त कर रही थीं। ये महिलाएं खुद को जरूरतमंदों की मदद करने वाला संगठन बताती थीं, लेकिन असल में बच्चों की तस्करी का संगठित जाल बुन रही थीं।
READ MORE: प्रेमिका के साथ रंगरलियां मना रहा था पति: बेटे के साथ आ धमकी पत्नी, जमकर चला हाईवोल्टेज ड्रामा
शहर में अपराधों पर लगाम लगाने और अवैध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए थे। इसी क्रम में डीसीपी जोन-4 ऋषिकेश मीणा को एक खुफिया सूचना मिली, जिसके बाद एडीसीपी दीशेष अग्रवाल और एसीपी विजय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश यादव ने रावजी बाजार थाना क्षेत्र में दबिश दी और अपराध क्रमांक 166/2025 धारा 143, 62 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार महिलाओं में प्रमिला (निवासी मयूर नगर मूसाखेड़ी), वंदना (निवासी टावर चौराहा इंदौर), रानू, प्रिया महेश्वरी और सोनबेन (तीनों उज्जैन निवासी) शामिल हैं। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। प्रमिला और वंदना पूर्व में भी हीरानगर थाना क्षेत्र में बच्चे बेचने के मामले में जेल जा चुकी हैं, जिससे यह साफ होता है कि यह कोई नया खेल नहीं बल्कि पहले से चल रहा संगठित अपराध है।
READ MORE: आरजीपीवी में छात्रों के बीच हिंसक झड़प: जमकर चली लाठियां और रॉड, 8 छात्रों पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई
इन महिलाओं का तरीका बेहद शातिर था। यह गैंग बुजुर्गों की सेवा और जरूरतमंदों की मदद के नाम पर फर्जी केयर सेंटर चलाती थी। यहीं से ऐसे परिवारों से संपर्क साधा जाता था जो किसी मजबूरी में बच्चों को गोद देने या बेचने को तैयार होते। फिर बच्चों की अवैध सौदेबाजी की जाती थी, जिसमें मोटी रकम ऐंठी जाती थी। फिलहाल पुलिस की टीम सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस को शक है कि यह गैंग कई जिलों में सक्रिय हो सकती है और इसके पीछे और भी बड़े चेहरे हो सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें