वीरेंद्र कुमार, नालंदा। पिछले 24 घंटे में नालंदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो निर्मम हत्याओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा और सबसे दिल दहला देने वाला मामला चंडी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां 6 साल के एक मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बच्चे के शव को कल्याणपुर गांव के पास खजाना खंधा में फेंक दिया गया। जैसे ही यह खबर फैली, इलाके में सनसनी फैल गई और गुस्साए ग्रामीणों ने बिहार शरीफ–चंडी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया।
परिजनों ने कहा कि बच्चा कल देर शाम घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। रातभर खोजबीन के बाद सुबह उसका शव बरामद हुआ, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। इस मामले में जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आ रही है, वह ब्लैकमेलिंग से जुड़ी है।
बताया जा रहा है कि मृतक के पिता निरंजन का किसी महिला के साथ अवैध प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर लगातार बातचीत होती थी। जब निरंजन ने बात करना बंद कर दिया, तो महिला ने कथित तौर पर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि महिला ने निरंजन और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी थी। धमकी के ठीक तीन दिन बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया गया।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब मासूम बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोग खुद को कैसे महफूज़ महसूस करें। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बांका में 60 वर्षीय महिला ने 35 साल छोटे युवक से रचाई शादी, बस स्टैंड पर हंगामा, प्रेमी की पिटाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


