जितेंद्र सिन्हा,राजिम. विकासखंड मुख्यालय फिंगेश्वर में संचालित सरकारी बालक शाला इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल में विगत 2 माह से शिक्षकों की कमी को लेकर आज बच्चों के साथ पालकों ने ताला जड़ कर स्कूल का बहिष्कार कर दिया है. जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी कर रहे है. आज सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो बच्चों के साथ पालक भी स्कूल पहुंचे और लगातार विगत कई माह से शिक्षकों की कमी और बच्चों की भविष्य को देखते हुए स्कूल के गेट में ताला जड़ कर हंगामा शुरू कर दिया.
आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी
मामले की जानकारी जैसे ही शिक्षा विभाग को मिली मौके पर आनन-फानन में जिला शिक्षा अधिकारी एस. एल.ओगरे के साथ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजित सिंग जाट स्कूल पहुंचकर पालकों के साथ चर्चा कर करते हुए पालकों को मनाने की कोशिश में लग गए.
137 बच्चों पर सिर्फ 4 शिक्षक
फिंगेश्वर के शासकीय बालक शाला इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल में 137 बच्चों की दर्ज संख्या है. जिनको पढ़ाने में लिए शासन-प्रशासन ने सिर्फ 4 शिक्षक नियुक्त किये है. बड़ी हैरानी की बात है जिस हिंदी मीडियम स्कूल को इंग्लिश मीडिया स्कूल में तब्दील किया गया है. वंहा एक भी इंग्लिश मीडिया के शिक्षक नहीं है और जो शिक्षक है उन्हें शासन प्रशासन द्वारा इंग्लिश पढ़ाने के लिए ट्रेनिग दिया गया है. जो जैसे तैसे बच्चों को इंग्लिश पढ़ाने का काम करते है.
इंग्लिश मीडियम के पुस्तके भी काफी लेट में वितरण
हालात ये है कि इंग्लिश में पुस्तकें भी काफी लेट लतीफ से बच्चों को वितरण किया गया है, बताया जाता है इंग्लिश मीडियम के लिए पुस्तके शिक्षा विभाग में आ चुका था, लेकिन विभागी लापरवाही की वजह से वितरण में लेट लतीफ होना बताया जा रहा है.
आश्वासन के बाद खुला स्कूल का ताला
ताला बंदी कि बाद मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी एस. एल.ओगरे ने मौके पर मौजूद पालकों से चर्चा कर एक शिक्षक की व्यकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही. जिसके बाद पालकों ने ताला खोल दिया है और बच्चे पुनः पढाई शुरू कर दिए है.