सुशील सलाम, कांकेर. छत्तीसगढ़ सरकार कुपोषण दूर करने अभियान चला रही है, लेकिन पिछले 5 महीनों से आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट की सप्लाई नहीं हो रही. जिसकी शिकायत आज महिलाओं ने की जिला मुख्यालय पहुंच कर किया. महिलाओं का कहना है कि, ग्राम भर्रीटोला, ढेकुना, बनसागर सहित जिले के दर्जन भर गांव में रेडी टू ईट की सप्लाई जनवरी माह से नहीं हो रही है, जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मिलने वाला पूर्ण पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है.

बता दें कि, शासन का आदेश है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह के 3 दिन बच्चों को रेडी टू ईट का नाश्ता करवाया जाए. लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई ठप पड़ी है, जिससे महिला और बच्चे प्रभावित हो रहे हैं.

महिला बाल विकास अधिकारी हरिकीर्तन राठौर ने कहा कि, नरहरपुर ब्लॉक से कुछ महिलाएं आवेदन सौपने पहुंची हुई थी. रेडी टू ईट प्राप्त नहीं होने की शिकायत पर सीडीपीओ से बात किया गया है. जो समूह सप्लाई करने के इच्छुक नहीं है और सप्लाईकर्ता बीज निगम से पत्राचार और बात की जा रही है. दो दिन में उपलब्ध करा दे दिया जाएगा.

ग्राम भरीटोला की जागेश्वरी नेताम ने बताया कि, आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाला रेडी टू ईट जनवरी 2023 से मई 2023 तक वितरण नहीं किया जा रहा है. जिससे हमारे गांव की गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है. जिसे लेकर आज कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. कलेक्टर ने जल्दी ही दिलाने का आश्वासन दिलाया है.