प्रयागराज. बेहतर प्राथमिक शिक्षा बच्चों की जिंदगी की नींव होती है, लेकिन पढ़ने के लिए गए विद्यार्थियों को साफ-सफाई में लगाकर उसका भविष्य को अंधकार कर दिया जाता है. सोशल मीडिया पर कभी टॉयलेट साफ करते तो कभी क्लासरूम साफ करते वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पढ़ने वाले बच्चे बर्तन साफ करते दिखाई दे रहे हैं.

वायरल वीडियो 22 सेकंड का है. वीडियो में किताब कॉपी की जगह बच्चों के हाथों में थाली दिखाई दे रही है. बच्चों को थालियां धुलवाई जा रही है. वायरल वीडियो प्रयागराज के कोरांव प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. शिक्षक की लापरवाही से बच्चों से हैंड पाइप पर खाना खाने की थालियां धुलवाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें – कलम की जगह हाथ में झाड़ू: स्कूल में साफ-सफाई करते बच्चों का VIDEO वायरल, इधर शिक्षकों ने कलेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा

स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चों से काम करवाया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद भी शिक्षा विभाग मौन बैठा हुआ है. नौनिहालों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है.