कुशीनगर. रामकोला विकासखंड के गांव खोठही में एक सप्ताह से बच्चों में तेज बुखार और झटकें के कारण तीन मासूम बच्चों की मौतें हो गई हैं. हो रही बच्चों की मौतों में सपना जिसकी उम्र सात वर्ष को तेज बुखार हुआ जिसको परिजन पहले सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन समुचित इलाज न होने के चलते उनको इलाज के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर ले गए, जहां मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं लक्षिता अबोध पांच माह की महराजगंज सदर अस्पताल में इलाज के दौरान व हिमांशु पुत्र संदीप डेढ़ वर्ष की सीएचसी कप्तानगंज फिर जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल में दवा कराया, लेकिन परिजनों का प्रयास विफल हो गया और बच्चे मौत के मुंह समाज गए. वहीं परिजनों का आरोप है कि अस्पतालों में इलाज के समुचित इंतजाम नहीं था. एक सप्ताह में हुई तीन मासूम बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ महकमें की नींद खुली और गांव में स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची. टीम बच्चों में दवा वितरण कर रही हैं. मृतकों के परिजन मौत की वजह तेज बुखार के साथ झटके को मौत का कारण बता रहे हैं. गांव में गंदगी और जल जमाव से बीमारियों का खतरा बना हुआ है. एक सप्ताह में तीन मासूमों की मौत के बाद स्वास्थ महकमा बेखबर रहा जबकि गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित होता हैं.

इसे भी पढ़ें – बुखार का कहर : इस जिले में 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत, अस्पताल में 70 से अधिक लोग भर्ती, मचा हड़कंप

वहीं 2005 से 2014 तक खोठहीं गांव में इंसेफेलाइटिस के चलते 80 के करीब बच्चों की मौते हो चुकी है. उसके बाद गांव में जन जनित बीमारियों से बचने के लिए ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ओवरहेड टैंक का भी निर्माण हुआ, लेकिन निर्माण के बाद यह ओवर हेंड टैंक बेकार पड़ा हुआ है. बच्चों की मौत के बाद सीएमओ गांव में पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिलकर पुरी जानकारी ली और गांव में स्वास्थ्य टीम को बुलाकर बीमार बच्चों को इलाज के लिए कैम्प लगाने का निर्देश दिया तो वही स्वास्थ विभाग की टीम गांव में 120 बच्चों का इलाज किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक