दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के श्यामपुरा स्थित सेवाधाम आश्रम में नाबालिग बच्चों को जबरदस्ती गोमांश (Beef) खिलाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय बाल आयोग ने सागर एसपी तरुण नायक (Sagar SP Tarun Nayak) को नोटिस जारी किया है। बाल आयोग ने मामले में 48 घंटे के भीतर कार्रवाई कर नोटिस का जवाब देने को कहा है।
दरअसल सागर जिले के श्यामपुरा स्थित सेवाधाम आश्रम में पिछले गुरुवार की सुबह बच्चों को गोमांस खिलाने की शिकायत सामने आई थी। सेंट फ्रांसिस सेवाधाम श्यामपुरा में डेढ़ वर्ष तक निवासरत रहे दो भाई बहनों ने प्रतिबंधित मांस खिलाए जाने के आरोप लगाया था। साथ ही उत्पीड़न बाल क्रूरता और प्रताड़ित करने की शिकायत पिछले दिनों कैंट थाना में की गई थी।
बच्चों ने आरोप लगाया था कु उन्हें जबरदस्ती गोमांश खाने के लिए दिया जाता है। साथ ही बाइबल पढ़ने के लिए कहा जाता है। मना करने पर सेवाधाम आश्रण में एक व्यक्ति है, जिसे लोग ब्रदर कहते हैं। वो बच्चों के साथ मारपीट करता है। मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाल आयोग ने एसपी को नोटिस जारी किया है। साथ ही 48 घंटे के भीतर कार्रवाई कर नोटिस का जवाब देने का आदेश दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक