हमीरपुर. जगह-जगह स्लोगन और पोस्टरों के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन गंदगी अंबार कहीं और नहीं बल्कि शिक्षा के मंदिर में फैली हुई है. मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा विकासखंड की ग्राम पंचायत पिपरौंदा का है. जहां प्राथमिक स्कूल में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. विद्यालय परिसर के अंदर जगह-जगह दलदल भरा है, जिससे किसी भी वक्त बड़ी अनहोनी हो सकती है.

ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान ने मिलकर खाई है. हालात ऐसे है की बच्चो और कार्यरत रसोइयों को उसी दलदल से होकर गुजरना पड़ता है. रसोईया का कहना है कि खाना बनाते वक्त एक डर लगा रहता है कि जहरीले जीवों का इनमें विद्यालय परिषद में घूमने लगा रहता है. वहीं बच्चों ने बताया की हमको विद्यालय आने में डर लगता था. वजह ये है कि चारों तरफ फैली गंदगी और मकड़जाल की वजह से विद्यालय में कभी-कभी जहरीले कीड़े भी निकल आते हैं.

इसे भी पढ़ें – एजुकेशन बना बिजनेस : स्कूल से लेकर कोचिंग सेंटर तक मची लूट, गरीब बच्चों को कैसे मिलेगी उच्च शिक्षा

विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की पूर्व से लेकर अभी तक कई बार ग्राम प्रधान व संबधित अधिकारियों को मामले से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन विद्यालय परिसर में दलदल भरी गंदगी रोज नई-नई बीमारियों को न्योता दे रही है, जिससे किसी भी वक्त बच्चों या किसी और के साथ बड़ा हादसा हो सकता है. मामले की जानकारी जब खंड विकास अधिकारी मौदहा भैरो प्रसाद से ली गई तो उन्होंने टाल मटोल जवाब देते हुए मामले से पल्ला झाड़ दिया.