बेमेतरा. शिक्षक की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं स्कूल में तालाबंदी का सड़क पर बैठे हैं. वहीं बीईओ और डीईओ खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के बंगले पहुंचकर उनका जन्मदिन मना रहे हैं. पूरा मामला साजा विधानसभा के हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम खाती का है. बच्चों का कहना है कि स्कूल में विज्ञान, गणित, वाणिज्य विषय के शिक्षक ही नहीं है. ऐसी स्थिति में हम पढ़ाई कैसे करेंगे. शिक्षक की मांग को जल्द पूरी की जाए.

नई शिक्षा सत्र 2025-26 की शुरुआत हो गई है, लेकिन स्कूलों में टीचरों की कमी बनी हुई है. हालांकि शिक्षा विभाग जिला प्रशासन युक्तियुक्त करण कर पूरे जिले में शिक्षकों की व्यवस्था करने की बात कह रही है, लेकिन सच्चाई अब सामने आने लगा है. कुछ दिनों पहले ही शिक्षक की मांग को लेकर आत्मानंद स्कूल बेमेतरा के बच्चे भी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. अब यह जिले का दूसरा मामला है, जहां शिक्षक की कमी से बच्चों ने स्कूल में ही ताला जड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें – आत्मानंद स्कूल में शिक्षक की कमी : कलेक्ट्रेट पहुंचे बच्चे, कहा – हमें शराब दुकान नहीं शिक्षक चाहिए, कलेक्टर ने छात्रों को भेज दिया DEO ऑफिस

छात्रों ने कहा था – हमें शराब दुकान नहीं शिक्षक चाहिए

कलेक्टर के पास पहुंचे छात्रों ने कहा था कि सरकार प्रदेश में शराब दुकान खोल सकती है, लेकिन स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए कोई योजना नहीं है. हमें शराब दुकान नहीं स्कूल में शिक्षक चाहिए. अभी लगातार स्कूल जा रहे हैं, लेकिन हायर सेकेंडरी के लिए विषय शिक्षक ही नहीं है. इस बात को लेकर प्रिंसिपल से बात किए तो उन्होंने डिजिटल माध्यम से स्टडी करने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि अगर नहीं पढ़ सकते तो स्कूल से टीसी निकालकर ले जाओ. ऐसे में छात्रों ने अपने भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की थी.